स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान मे आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने पुलिस विभाग के शहीद जवानों शहीद सुबरन सिंह भण्डारी,  शहीद पूरन सिंह यादव, शहीद विसम्बर मेढ़िया, शहीद धनीराम उसेण्डी, शहीद सुखचंद साहू, शहीद महेन्द्र सिंह परिहार, शहीद मंगतूराम पोटाई, शहीद फिरतूराम बड़दा, शहीद बलीराम पोटाई, शहीद जुगब्बीर चुरेन्द्र, शहीद समारू राम बट्टी, शहीद दानसाय शोरी, शहीद पंकज सूर्यवंशी, शहीद पूरन सिंह पोटाई, शहीद भुवनेश्वर मण्डावी, शहीद संतोष मरकाम, शहीद देवनाथ पुजारी और शहीद राजूराम नेताम के परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी रजनू नेताम के अलावा एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, धनराज मरकाम के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

close