स्वतंत्रता दिवस पर मुंगेली मे गढ़ कलेवा बिहान बाजार का शुभारंभ

Chief Editor
3 Min Read

मुंगेली-भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं बलौदा बाजार -भाटापारा जिले में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकुन्तला साहू ने आज जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के समीप नव निर्मित गढ़ कलेवा बिहान बाजार का शुभारंभ किया। उन्होने गढ़ कलेवा बिहान बाजार का भ्रमण कर गढ़ कलेवा बिहान बाजार का संचालन करने वाली स्व सहायता महिलाओ से सौजन्य मुलाकात की और गढ़कलेवा बिहान बाजार में रखे गये छत्तीसगढ़ के पकवानों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं छत्तीसगढ़ी पकवानों का स्वाद भी लिया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि राज्य सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी खान पान को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए प्रत्येंक जिले में गढ़ कलेवा स्थापना की जा रही है। गढ़ कलेवा के संचालन की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही है। ताकि समूह की महिलाओं को आजीविका का स्थायी अवसर प्राप्त हो।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि गढ़ कलेवा बिहान बाजार में आम लोगों को पारम्परिक और स्वास्थ्यकर, स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी पकवान उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होने गढ़ कलेवा बिहान बाजार में खान पान की गुणवत्ता और मानको पर खरा उतरने के बात कही। इस अवसर पर उन्होने छत्तीसगढ़ी खान पान एवं व्यंजन केंद्र गढ़ कलेवा पुस्तिका का विमोचन किया और गढ़ कलेवा बिहान बाजार को मुर्त रूप देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके कार्यो की सराहना की।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर पी.एस.एल्मा, जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल एवं श्री सी.डी. तिर्की , डिप्टी कलेक्टर रंजनी भगत, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा, पूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर वरिष्ठ नागरिक राकेेश पात्रे, आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक हरप्रीत सिंह हूरा, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी कुमारी निकिता मरकाम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और विभिन्न मिडिया के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थें।

Share This Article
close