“पढ़ाई तुंहर पारा” को समझ लिया “पढ़ाई तुंहर दुवार”…ट्विटर पर काँग्रेस संगठन ने कर दी गलती..?

Chief Editor
6 Min Read

बिलासपुर।CGWALL लेकर के आए हैं आप सभी के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट जो देश एवं प्रदेश की प्रमुख हस्तियों से संबंधित है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से  एक्टिव रहकर अपनी अभिव्यक्ति करते है।आइए जानते हैदेश की आजादी के 74 वी वर्षगांठ पर लाल किले से पी एम मोदी ने कहा कि आज हमें फिर से संकल्प लेने की जरूरत है। यह संकल्प आजादी के लिए बलिदान देने वालों के सपनों को पूरा करने का हो। यह संकल्प 130 करोड़ देशवासियों के लिए हो। यह संकल्प हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए हो, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हो। यह संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लिए हो।

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय के  ट्विटर हैंडल से ट्विट पोस्ट हुआ जिस पर लिखा कि आज देश को भरोसा है कि आपके तैनात रहते कोई भी ताकत हमारी एक इंच भूमि पर कब्जा नही कर सकती। यदि किसी ने यह दुस्साहस किया तो उसे उसके भारी परिणाम भुगतने पड़े है और आगे भी भुगतने पड़ेंगे: रक्षा मंत्री

छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा देने सीएम भुपेश ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जिसे PMO को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया 

15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह अपने संन्यास की घोषणा कर दी जिस पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विट किया और लिखा आप ने भारतीय क्रिकेट को बहुत बड़ा योगदान दिया है आपके साथ 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम में होना गौरव की बात है, दूसरी पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.

14 अगस्त की शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और देश की मीडिया पर आरोप लगाते हुए एक ट्विट किया और लिखा कि भारत सरकार लद्दाख में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चे साधे है।  प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी कि भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एस बाबा ने ट्विट  कर इस अगस्त तक कोरोना के पीड़ित मामले का अनुमान बता दिया है।जो केंद्र के अनुमान से मैच नही करता है  उन्होंने ने ट्विटर पर ट्विट किया और लिखा कि  कोरोना से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौती खड़ी कर सकता है केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000  हो सकती है,वही हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हजार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल प्रदेश में आर्थिक सुधारों के रूप नई चुनौती पूर्ण योजनाओं को लाने के लिए  केंद्र स्तर तक जाने है उन्होंने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया औऱ लिखा कि लाल किले से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दो बड़े ऐलान किए नेशनल साइबर पॉलिसी और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन यह दो दूरगामी योजनाएं हैं और इसका असर आने वाले वर्षों में सबको दिखाई पड़ेगा।

 पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर विपक्ष में सरकार की  नीतियो का विरोध करते करते ट्विटर में अपने तीखे हमलों की वजह से  सोशल मीडिया ने फायर ब्रांड बनते जा रहे है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पुराना राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट किया और लिखा की माननीय मुख्यमंत्री जी … अमरजीत भगत का क्या होगा ..?यह सरकार (कांग्रेस की) सुबह कुछ कहती है शाम को कुछ कहती है और नेता कुछ कहते हैं कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को ठग रहे हैं ।
‘आइसे बोरबो छत्तीसगढ़ ला’

छत्तीसगढ़  प्रदेश महिला कांग्रेस सहित कांग्रेस के कई जिला संगठनों ने भी पढ़ाई तुंहर दुवार योजना को लेकर ट्वीट पर ट्वीट किया और एक गलती कर दी  पढ़ाई तुंहर पारा को पढ़ाई दुवार समझ लिया जबकि यह दोनों अलग अलग योजना है। ट्वीट में लिखा कि कि पढ़ाई तुंहर दुवार योजना सुदूर वनांचल क्षेत्रों के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है सुकमा जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रो  में चबूतरा, पेड़ के नीचे, घर आंगन समेत कई जगहों पर ऑफ़ लाइन कक्षाएं लगाई जा रही है इस पहल को देश की प्रतिष्ठित संस्था नीति आयोग ने सराहना की है

प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग का शिक्षको के रूप में एक बड़ा जमीनी स्तर से जुड़ा अमला है। जिसमे की प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षको की संख्या लगभग एक लाख नव हजार के करीब है। जो कई संगठनों से जुड़े हुए है। और महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी है। वर्ग तीन के सहायक शिक्षको पर एकाधिकार से ना खुश छत्तीसगढ़ गवर्मेंट एमप्लाइज एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग  ट्विटर पर लिखते हैं कि राजनीति से प्रेरित महत्वकांक्षी संगठनों द्वारा वर्ग 3 के सहायक शिक्षकों का शोषण बंद किया जाना चाहिए प्रदेश का सहायक शिक्षक किसी संघ विशेष का गुलाम नहीं है शासन ध्यान रखें कि वर्ग तीन के शिक्षक, सभी शिक्षक संगठनों में है। वर्ग तीन के हक की लड़ाई में हम भी शामिल है।

Share This Article
close