रिश्वतखोरी मामले में कस्टम अधिकारी गिरफ्तार, कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे

Chief Editor
1 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के आरोप में सीमा शुल्क विभाग के मूल्यांकक (एप्रेजर) और तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चेन्नई, दिल्ली और नोएडा के विभिन्न ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।सीबीआई प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि सात लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के तत्कालीन मूल्यांकक सौरभ शर्मा, कस्टम हाउस एजेंट नीरज, बिचौलिया राम किशन मिश्रा और निजी व्यक्ति किशोर कुमार को गिरफ्तार किया। सौरभ शर्मा का तबादला पिछले माह चेन्नई स्थित सीमा शुल्क विभाग के मुख्य आयुक्त में हो गया था।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close