छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1 हजार से अधिक मरीज, इन जिलों में आए सबसे ज्यादा मामले

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कोरोना के रिकार्ड सबसे अधिक 1 हजार 52 मरीज सामने आए है. जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. राहत की बात यह है कि आज सबसे ज्यादा 554 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए है. रायपुर में 341 मरीज और दुर्ग में 248 मरीज मिले हैं.देर रात मिले नए 136 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 45, राजनांदगांव से 41, बालोद से 14, रायपुर से 11, कबीरधाम से 08, धमतरी से 07, रायगढ़ से 04, कोरिया से 03, कोरबा से 02, बिलासपुर से 01 मरीज है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले देर शाम मिले नए 916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर व कांकेर से 20-20, कोरबा व जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14, बलौदाबाजार से 09, गरियाबंद, मुंगेली व बीजापुर से 08-08, धमतरी, महासमुंद व बस्तर से 06-06, कबीरधाम से 05, बेमेतरा व बलरामपुर से 04-04, बालोद से 1 मरीज शामिल है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार 637 पहुंच गई है. जिसमें से 11 हजार 739 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. जबकि अभी 6 हजार 726 मरीज सक्रिय है. वहीं प्रदेश में अब तक 172 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

close