VIDEO-95 साल पुराने मनियारी पुल पर अब आना-जाना पूरी तरह से बंद,बाढ़ का पानी उतरने के बाद नज़र आने लगे अस्थि पंजर,देखे तस्वीरे

Chief Editor
3 Min Read

तखतपुर(दिलीप तोलानी)।मनियारी नदी पर आई बाढ़ से तखतपुर का मनियारी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बिलासपुर मुंगेली जिले को जोड़ने वाला तख़तपुर-बरेला में बना पुल बहुत पुराना है।बीते दिनों मनियारी नदी में आई बाढ़ से पुल के ऊपर पानी लगातार बह रहा था ।पानी उतरने के बाद पुल के अस्थि पंजर दिखने लगा है। फिलहाल इस पुल से बैरिकेट्स लगाकर आवागमन बन्द कर दिया गया है।पुल पर पैदल भी चलने नही दिया जा रहा है । लोगो को काफी घूमकर आना जाना पड़ रहा है।रोचिराम तोलानी ने बताया कि 1925 में निर्मित इस पुल में गारे में बेल-सरेस औऱ चूने का उपयोग हुआ थागौरतलब है कि तेज बारिश औऱ खुड़िया डेम का पानी छोड़ने के कारण मनियारी नदी का पुल भी डूब गया था। बुधवार को पानी का लेबल जब नीचे आया तो पता चला कि पुल का ऊपरी सतह क्षतिग्रस्त होकर बह गया है।CGWALL न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे में पुल पर से आवागमन के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा आम लोगो को इस पुल से चलने नहीं दे रहे है।इंजीनियर भी पुल का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन नदी मे पानी अधिक होने से पुल के निचले हिस्से का पिल्लर दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में पुल की सुरक्षा को लेकर इंजीनियरों ने भी गारंटी देने से इंकार कर दिया है, पानी कम हो जाने के बाद पुल के नीचे जाकर निरीक्षण किया जाएगा ।इसके बाद ही इसे शुरू करने के संबंध में निर्णय हो पाएगा। बिलासपुर जिले को मुंगेली जिले से जोड़ने वाला ये सबसे पहला पुल है ।शासन के द्वारा इस पुल के पुनः निर्माण व सुरक्षात्मक निर्णय लेकर सुरक्षित पुल तैयार कराए जाएं।

बिलासपुर -जबलपुर मार्ग होने से यह काफी व्यस्त रहता है-स्थानीय आवागमन के दृष्टिकोण से यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है । सुरक्षा के नाम पर बैरिकेट्स लगाकर बन्द कर देने से आसपास के लोगो को काफी दिक्कतें आ रही है। 5 किलोमीटर का फासला तय कर गन्तव्य तक जाना पड़ रहा है।आम नागरिकों ने मांग की है कि पैदल यात्रियों को पुल से सुरक्षात्मक व्यवस्था कर आने जाने जाने का मार्ग सुगम किया जाए।

close