पंचायत मंत्री तक पहुंची आवास मित्रों की आवाज..सिंहदेव ने कहा..परेशान होने की जरूरत नहीं..मानदेय का जल्द होगा भुगतान..देरी का पता भी लगाएंगे

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—-सैकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना से हटाए गए आवास मित्रों ने आज एक साथ जिला पंचायत में धावा बोला।  पंचायत मित्रों ने बताया कि पिछले दो साल से किसी को भी मानदेय नहीं दिया गया है। कोरोना काल में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। चूकी सभी लोग सामान्य परिवार से आते हैं। इसलिए मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द किया जाना बहुत जरूरी है। अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 सैकड़ों की संख्या में जिला पंचायत पहुंचे आवास मित्रों ने बताया कि तीन साल तक प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र बनकर काम लिया किया। इसके बाद शासन के निर्देश पर सभी आवास मित्रों को  हटा दिया। शासन की तरफ से बताया कि जल्द से जल्द सभी आवास मित्रों का मानदेय भुगतान किया जाएगा। 

                आवास मित्रों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और सभापति अंकित गौरहा को बताया कि तीन साल काम करने के बाद उन्हें हटा दिया गया। बताया गया कि फिलहाल आवास का निर्माण नहीं किया जा रहा है। काम शुरू होने पर दुबारा काम पर लिया जाएगा। इस दौरान शासन की आश्वासन दिया कि तीन साल का मानदेय का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। वादा के अनुसार दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक तीन साल का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है।

                    आवास मित्रों ने दोनो नेताओँ को बताया कि जिला पंचायत के कर्मचारी पिछले दो साल से मानदेय के लिए चक्कर कटवा रहे हैं। इस बीच कोरोना ने हमारी आर्थिक व्यवस्था को जर्जर कर दिया है। शासन से निवेदन है कि तीन साल का मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द करे।

                                जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और सभापति अंकित गौरहा ने आवास मित्रों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों की आवाज को पंचायत मंत्री तक पहुंचा दिया है। उम्मीद है कि मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा जल्द से जल्द होगा भुगतान

                      जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पत्रकारों को बताया कि आवास मित्रों की वस्तुस्थिति से पंचायत मंत्री को अवगत कराया गया है। पंचायत मंत्री ने बताया कि इस समय आवास निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। इसलिए सभी आवास मित्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों का मानदेय अभी तक नहीं मिला है सबकी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द भुगतान का निर्देश देंगे। 

जानकारी मंगायी गयी..टीएस सिंहदेव

             मोबाइल पर पंचायत मंत्री ने बताया कि मामले की जानकारी सभापति से मिली है। आवास मित्रों में नाराजगी है। उन्हें पिछले दो साल से तीन साल का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जानकारी मंगाया हूं। पता लगाया जाएगा मानदेय भुगतान में देरी की वजह क्या है। इसके पहले सभी आवास मित्रों की रिपोर्ट लेकर जल्द से जल्द मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। शासन सभी लोगों के साथ है। उनकी परेशानियों को दूर किया जाएगा।

close