विकलांग युवक के अंत्योदय कार्ड का राशन किसी और ने कर लिया हजम,परेशान युवक कलेक्टर-SDM ऑफिस का लगा रहा चक्कर

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)रामचंद्रपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भँवरमाल में एक विकलांग युवक के नाम से जारी अंत्योदय राशन कार्ड से लाकडाउन अवधि में राशन कोई और हजम कर लिया युवक को राशन नहीं मिलने से परेशान विकलांग युवक ऑफिस का चक्कर काटने पर मजबूर है। गौरतलब है कि भँवरमाल निवासी मुनेश्वर गुप्ता जो कि पैर से विकलांग है जिसके नाम से अंत्योदय योजना से राशन कार्ड जारी किया गया था परंतु पिछले कई माह से मात्र कैरिसिन देकर वापस भेज दिया जाता है उनको न तो शक्कर मिल पाया है और न ही दाल मिली न चावल मिला परेशान विकलांग युवक ने कलेक्टर बलरामपुर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को आज से एक माह पहले आवेदन देकर अवगत कराया कि पिछले 20 जून 2020 को जब उचित मूल्य दुकान में राशन एवं दाल का वितरण किया जा रहा था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

तब मैं शासन से प्राप्त सायकल से दुकान गया परंतु मुझे मात्र 1.5 लीटर कैरोसिन देकर भगा दिया गया और कुछ भी नहीं दिया गया बताया गया कि लाकडाउन के कारण तुम्हारे नाम से कुछ नहीं आया है अंततः मैं वापस घर आ गया जबकि नेट में मेरे राशन कार्ड की रिकार्ड में सब कुछ प्राप्त होना बताया जा रहा है.

तब से लगातार मुनेश्वर गुप्ता द्वारा कभी कलेक्टर बलरामपुर तो कभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के ऑफिस का चक्कर लगाकर परेशान है पर अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस परिणाम नहीं मिलने से पैर से विकलांग युवक काफी परेशान और आहत है, उसने बताया कि मैं प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त मकान में रहता हूँ और अंत्योदय कार्ड से प्राप्त राशन मेरी सहारा है उसके सिवा जीवन यापन का कोई और सहारा नहीं है ऐसे में अंत्योदय कार्ड का राशन भी हजम करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है अब वह न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।

close