पर्यटन और आय में कानन ने बनाया रिकार्ड

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

KANANNबिलासपुर—कानन पेण्डारी जूलाजिकल गार्डन में साल  2015 की आज अंतिम तारीख यानी 31 दिसम्बर 2015 को कुल 3919 पर्यटकों ने वन्यजीवों का आनंद उठाया।  2943 पर्यटक वयस्क और 976 अवयस्कों ने कानन पहुंचे। रेंजर टी.आर. जायसवाल ने बताया कि कानन को आज का एकदिवसीय सकल आय ₹ 59011 रूपए का लाभ मिला है।

                जायसवाल के अनुसार साल 2015 जनवरी से दिसम्बर तक कानन पेण्डारी आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या छः लाख दस हजार अठारह रहा है। जिसमें 4,77,824 वयस्क और 1,32,194 नाबालिग पर्यटक शामिल हैं। साल 2015 में कानन को सकल आय ₹ एक करोड़ सोलह लाख चौंसठ हजार एक सौ एकतीस  हुआ है। जो अभी तक का रिकार्ड है।

          जायसवाल के अनुसार इस साल जनवरी 2015 और दिसम्बर 2015 में कानन आने वाले पर्यटकों की संख्या क्रमशः जनवरी में 83680 और दिसम्बर में 83781 है। जो अभी तक का रिकार्ड साबित हुआ है। इसी प्रकार माह अप्रैल 2015 में सबसे कम 30777 पर्यटक कानन पहुंचे। साल 2014 में 31 दिसम्बर को 1995 पर्यटक कानन आए थे । जनवरी से दिसम्बर 2014 तक कुल 5,09,033 पर्यटक कानन की सैर पर आए थे।  इस प्रकार साल  2014 की तुलना में साल ष 2015 में 1,00,985 पर्यटक कानन की सैर पर ज्यादा आए।

close