सहायक शिक्षको के पदोन्नति के 30 हजार पद खाली,सहायक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति, पदोन्नति है विशेष मांग..27 अगस्त से एसोसिएशन सौपेगा ज्ञापन

Chief Editor
4 Min Read

सुकमा।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष राम ने बताया कि राज्य स्तर से जिला स्तर तक प्रान्ताध्यक्ष संजय शर्मा जी के नेतृत्व में सभाग स्तर पर प्रवीण श्रीवास्त सम्भाग प्रभारी, व जिले स्तर पर जिला अध्यक्ष आशीष राम, उमेन्द गोटी,प्रान्तीय प्राचार मंत्री)राजेश यादव, जिला संयोजक)किरण मरकाम, चैतू राम सेठिया, जागीर खान (उपाध्यक्ष), राजेन्द्र सिन्हा(सचिव) नवीन जाॅन(कोषाध्यक्ष), मेन सिंह ध्रूव( ब्लाक अध्यक्ष कोन्टा) कोमल देव मरकाम ( ब्लाक अध्यक्ष सुकमा) दुजाल पटेल( छिन्दगड ब्लाक अध्यक्ष) मानोज पोया (महासचिव) अशोक मिस्त्री ( महामंत्री) नरेंद्र धुर्वे ,अनुपम मसीह, दुष्यंत कौशिक, पटेल, अफ़जल शरीफ,निखिल सुना ( आई टी सेल प्रमुख)नान टू शील,धीरेन्द्र मांझी, श्रीमति सच्चीवाति नाग( प्रान्तीय प्रभारी महिला प्रकोष्ट), श्रीमती अनुपमा नाग ( जिला प्रभारी, महिला प्रकोष्ट) मनश्वर जुर्री, राजेश सोनकर,प्रताप पटेल, अर्जुन मरकाम,दीपक बारसे, मनमोहन सिंह,अल्बर्ट टोप्पो,सोनसिंग कश्यप, सोमला राम नायक, एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देते हुए जुलाई से संविलियन आदेश जारी करने का मांगपत्र ब्लॉक में -27/28/29 अगस्त को मुख्यमंत्री व अधिकारियो के नाम दिया जाएगा। सभी ब्लॉक द्वारा उक्त में से एक दिन निर्धारित किया जा चुका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक शिक्षको के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान 10 वर्ष की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को उच्च स्तर (पद) क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए, जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किये जाने का उल्लेख है।

सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 22 हजार पद व शिक्षक के 08 हजार कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति संभावित है, प्रधान पाठक पूर्व मा शाला के 6 हजार व व्याख्याता के 10 हजार पद कुल 16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति संभावित है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु पद की गणना शेष है। प्रदेश में ही अन्य विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षा विभाग में भी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष राम ने सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को वेतन सुधार करने के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक के वेतन अंतर का सुधार कर निर्धारण किया जावे।

क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता किसी वर्ग विशेष की मांग नही है, ये मांग समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए है और सभी को लाभ मिलेगा।

एसोसिएशन के द्वारा अगस्त क्रांति के तहत प्रदेश में 5 अगस्त, संभाग में 10/11 अगस्त व जिला में 17/18/19/20 अगस्त को मुख्यमंत्री जी के नाम मांगपत्र दिया गया है, अब 27/28/29 अगस्त को सभी ब्लॉक में मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व अधिकरियो के नाम स्थानीय अधिकारियो को ज्ञापन दिया जाएगा।

close