राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल मंत्री उमेश पटेल ने नारायणपुर जिले के खिलाड़ियों से की बातचीत,दी बधाई

Chief Editor
1 Min Read

नारायणपुर-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने हॉकी के जादूगर, भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जंयती पर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नारायणपुर जिले के खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें खेल दिवस की बधाई दी। नारायणपुर जिले से मलखम्भ प्रशिक्षक श्री मनोज प्रसाद एवं खिलाड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन जुड़े थे। मंत्री श्री पटेल ने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे खेल अभ्यास के बारे में पूछा। जिले के खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस से बचाव एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास करने की जानकारी खेल मंत्री को दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, खेल अधिकारी अशोक उसेंडी भी जुड़े थे।बता दे कि हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस  (National Sports Day)के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भारत को हॉकी (Hockey) में कई गोल्ड मेडल दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होता है। इसी दिन देश भर में खेल दिवस मनाया जाता है।

Share This Article
close