ज्ञान गंगा के माध्यम से ऑफलाईन पढ़ाई में आई शिक्षा की लहर,शिक्षकों की मेहनत से बच्चों की पढ़ाई हो रही सफल

Chief Editor
4 Min Read

दंतेवाड़ा।वर्तमान में संपूर्ण विश्व महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसका असर देखा जा रहा है। इस महामारी के दौर में किसी भी छात्र की शिक्षा प्रभावित न हो इस दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ’पढ़ई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। परन्तु नेटवर्क विहीन क्षेत्रो में ऑन लाईन क्लास का पहुच पाना थोड़ा कठिन है इसलिए जिले में कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञान गंगा, ऑफ लाईन क्लास का संचालन किया जा रहा है। राजेश कर्मा जिला शिक्षा अधिकारी,एस. एल. सारी जिला मिशन समन्वयक, डी. एस. ध्रुव खण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं टी आर जुर्री खण्ड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा भ्रमण के दौरान ’पढई तुंहर दुआर’ के सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत बालूद में अध्यापन करा रहे प्रा.शा./मा. शा. एवं हाई स्कूल के केंन्द्रों का अवलोकन किया गया

Join Our WhatsApp Group Join Now

बेला यादव सहा. शिक्षिका, विनोद भवानी सहा. शिक्षक, ऑफ लाईन क्लास प्राथमिक स्तर के बच्चों को ऑफ लाईन क्लास एवं ज्ञान गंगा के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है, हाई स्कूल के बच्चों को वर्चुअल क्लास, ज्ञान गंगा, ऑफ लाईन क्लास से सिप्ट वाईज क्लास संचालित है। सरोज बाला सोरी शिक्षिका द्वारा विज्ञान विषय पर अध्यापन कराते हुए पाया गया। उपस्थित बच्चों की संख्या 8 बालिका एवं 2 बालक ऑफ लाईन क्लास माध्यमिक शाला बालूद के बच्चों को पढ़ाते हुए मिले। माध्यमिक शाला बालूद पटेलपारा के 10 बच्चे गणेश पंडाल में ऑफ लाईन क्लास के माध्यम से मुन्ना लाल गुप्ता के द्वारा गणित विषय का अध्यापन के द्वारा लेखन कार्य कराते पाये गए। प्रा. शा बालूद पटेलपारा के 8 बच्चों के जी. आर. कुर्शम प्रधान अध्यापक के द्वारा लेखन कार्य कराते पाये गए।

प्रा.शा/मा. शा. एवं हाई स्कूल चितालूर में 30 बच्चों को ऑफ लाईन क्लास श्री गम्भीर राम साहू व्याख्याता एवं श्री घनश्याम साहू सहा. शिक्षक के द्वारा पढ़ाते हुए पाये गए। प्रा. शा /मा. शा जारम के 15 बच्चों को श्री गौकरण यादव प्रधान अध्यापक, श्री कृष्ण कुमार भगत शिक्षक, एवं श्री राहुल वाजपेयी शिक्षक द्वारा ऑफ लाईन क्लास एवं ज्ञान गंगा के माध्यम से पंचायत भवन के सामने अध्यापन का कार्य कराते पाये गए।

प्रा. शा. जारम के 11 बच्चों को ऑफ लाईन क्लास कु. लता ठाकुर के द्वारा अध्यापन कराते पाया गया। संकुल केन्द्र मेटापाल के प्रा. शा. एवं मा. शा एवं हाई स्कुल मेटापाल के 22 बच्चों को उमा नेताम शिक्षिक के द्वारा हिन्दी, संगीता मण्डावी सहा. शिक्षका के द्वारा गणित एवं कु. दिप्ती ठाकुर के द्वारा विज्ञान विषय ऑफ लाईन क्लास एवं ज्ञान गंगा के माध्यम से अध्यापन का कार्य कराते हुए पाये गए।कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए ’पढ़ई तुंहर दुआर’ यानी पढ़ाई शिक्षा आपके दरवाजा तक लेकर आने की कोशिश में विकास खण्ड दन्तेवाड़ा के सभी शिक्षक कड़ी मेहनत से बच्चों की पढ़ाई से वंचित न रहे इसके लिए वर्चुअल क्लास, ऑफ लाईन क्लास लाउड स्पीकर, बुल्टू के बोल, ज्ञान गंगा और वाट्स एप के माध्यम से बच्चों को निरन्तर अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं जिला मिशन समन्वयक एस. एल. शोरी ने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।

close