आबकारी विभाग से स्थानान्तरण सूची जारी..कई अधिकारी और दारोहा इधर से उधर..रविन्द्र समेत कई लोगों का स्थानांतरण निरस्त..विमल तिर्की जाएंगे जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
samaj kalyan vibhag,samaj kalyan,samaj kalyan vibhag,Social Welfare Department Recruitment 2019

बिलासपुर—- आबकारी विभाग ने स्थानीय व्यवस्था के तहत अधिकारियों का स्थानांतरण सूची जारी किया है। नए आदेश में शासन ने कई दारोगा और सहायक आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण को निरस्त भी दिया गया है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से निर्देशित स्थान पर पदभार ग्रहण कर शासन को अवगत कराएं।

स्थानांतरण सूची

                    जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा को कार्यालय उपायुक्त आबकारी रायपुर से बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड सिलतरा गोदाम की जिम्मेदारी दी गयी है। उमेश अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रायपुर को सभागीय उड़नदस्ता संभाग रायपुर भेजा गया है। अजय पाण्डे सहायक जिला आबकारी अधिकारी  बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड  लिंगियाडीह गोदाम बिलासपुर से सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय बिलासपुर पहुंच गए हैं। आबकारी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय बिलासपुर से सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय भेजे गए हैं। 

 कुछ लोगों को स्थानांतरण निरस्त

                 बताते चलें कि विशेष सचिव कार्यालय जारी आदेश में कुछ दारोगा, और सहायक आबकारी अधिकारी के स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर दिया गया है। आबकारी उप निरीक्षक  समीर मिश्रा और आरक्षक मुकेश पाण्डेय का स्थानातरण शासन ने बिलासपुर से जीपीएम जिला किया था। नये आदेश में दोनों का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। अब दोनों बिलासपुर आबकारी विभाग में ही सेवा देंगे। साथ ही आरक्षक रामेश्वर पाण्डेय का स्थानांतरण बिलालसपुर से बरौर चौकी जिला जीपीएम किया गया था। स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है।

सहायक आबकारी अधिकारी रविन्द्र पाण्डेय नहीं जाएंगे जीपीएम

                  विशेष सचिव के आदेश के बाद अब सहायक आबकारी अधिकारी रविन्द्र पाण्डेय का बिलासपुर से जीपीएम जिला स्थानांतरम को निरस्त कर दिया गया है। रविन्द्र अब बिलासपुर सहायक उपायुक्त कार्यालय में ही सेवा देंगे। जबकि विमल तिर्की सहायक जिला आबकारी अधिकारी कोरबा को नया जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही भेजा गया है।

TAGGED:
close