छत्तीसगढ़:इस जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन,डेयरी संचालन का समय तय,आदेश जारी

Chief Editor
2 Min Read

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण की वजह से चेंबर ऑफ कमर्स ने कलेक्टर को पत्र लिखकर राजनांदगांव में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की. जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताते हुए एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है.कोरोना के कहर को देखते हुए राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है. आने वाले 4 सितंबर शाम 7 बजे से 12 सितंबर सुबह 7 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी व्यवसायिक संस्थान बंद रहेंगे. केवल इमरजेंसी सेवा के लिए छूट दी गई है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते चले कि जिले में आज ही बीजेपी नेता और पूर्व महापौर शोभा सोनी की कोरोना से रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है. संक्रमण भी लगातार बढ़ते जा रहा है. इसे लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंण्डस्ट्रीज ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मुलाकात कर 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाऊन लगाकर कोरोना की चैन को तोड़ने की बात कही थी. जिस पर कलेक्टर ने उनकी मांग को मानते हुए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है.

close