छत्तीसगढ़ में आज रिकार्ड 2269 लोग संक्रमित,5 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज,देखे जिलेवार आंकड़े

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण भयावह हो चला है. ये जो आंकड़े रोजाना सामने आ रहे हैं, वो चौंकाने वाला है. यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई, तो वो दिन दूर नहीं, जब हर घर में व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होगा. राज्य में देर रात मिले 353 नए कोरोना मरीजों को मिलाकर बुधवार को कुल 2269 संक्रमित मरीज सामने आए है, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 653 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. रायपुर में अकेले 975 मरीज मिले है, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

देर रात मिले नए 353 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों में से रायपुर से 301, रायगढ़ से 18, दुर्ग से 09, अन्य राज्य से 06, राजनांदगांव से 05, धमतरी से 03, गौरेला–पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा से 02-02, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज शामिल है. आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. 

इससे पहले मिले 1916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है.

close