कोरोना ड्यूटी मे लगे शिक्षको का बीमा,वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन समेत कई मांगो को लेकर,संयुक्त शिक्षक संघ ने प्रिन्सिपल सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा को सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
1 Min Read

रायगढ़।06 सितंबर को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला के रायगढ़ जिला का भ्रमण के दौरान संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन के दिशानिर्देश व उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में ज़िलाध्यक्ष राजकमल पटेल की अगुवाई व ज़िला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भावना शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़ सौरभ पटेल व ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायगढ़ रीता श्रीवास्तव के साथ सर्किट हाउस रायगढ में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपकर निरकण का मांग किया।संघ की प्रमुख मांगो मे कोरोना वारियर्स की तरह ही कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को भी 50 लाख का बीमा व अन्य सुविधा अनिवार्यतः प्रदान किया जाय।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान सहित समस्त लाभ प्रदान किया जाय।रायगढ़ जिले में रिक्त प्राथमिक प्रधानपाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति दिया जाय।पूर्व वर्षों से लंबित डीए के भुगतान हेतु आदेश जारी किया जाय।शिक्षक एलबी संवर्ग के लंबित अंतर राशि (एरियर्स राशि) का भुगतान किया जाय।

close