वेतन न मिलने पर स्कूल कर्मियों ने की शिक्षा मंत्री से शिकायत

Chief Editor
1 Min Read

नयी दिल्ली।दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अधीन चल रहे गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल (जीएचपीएस) लोनी रोड के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने और अन्य कई मुद्दों को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा है। जीएचपीएस स्टाफ एसोसिएशन ने पत्र लिखकर श्री सिसोदिया से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से स्कूल स्टाफ को वेतन न दिए जाने की शिकायत की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसोसिएशन की महासचिव जसवंत कौर ने उप मुख्यमंत्री काे यह भी बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी शिक्षा निदेशालय द्वारा गत 17 अप्रैल को पारित किए गए आदेश का भी अनुपालन नहीं कर रही है। इस आदेश में कमेटी को स्कूल स्टाफ को समय पर वेतन देने के लिए कहा गया था। एसोसिएशन ने इस पत्र में आरोप लगाया है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में एक शिक्षक ने एक भी पीरियड बच्चों को पढ़ाए बिना पूरा वेतन स्कूल से लिया है, क्योंकि वह कमेटी की वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।

close