नीट की परीक्षा के लिए निःशुल्क वाहन से परीक्षा केंद्र के लिए 212 बच्चे एवं पालक होंगे रवाना

Chief Editor
1 Min Read

नारायणपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के लिए 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली नीट की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए नारायणपुर जिले के बच्चों को परीक्षा सेंटरों तक ले जाने एवं वापस लाने हेतु निःशुल्क वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। जिले से नीट की परीक्षा के लिए 212 विद्यार्थी तथा उनके पालको को आज 12 सितम्बर को रवाना किया जाएगा।  नोडल अधिकारी श्री मंडावी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आधार पर बस की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम नःम्बर 07781-252214 तथा नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. मंडावी को  बनाया गया है, श्री मंडावी का मोबाइल नंबर 7999454585 है तथा सहायक नोडल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर श्री पाणिग्राही को बनाया गया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिनका मोबाइल नःम्बर 7647006493 है। अनुभाग अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग मोबाइल नःम्बर 94792 63731 में भी जानकारी दी जा सकती है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने और आने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था बालक क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में उपलब्ध रहेगी। वे कल प्रातः 9 बजे मैदान में अनिवार्यता उपस्थित हो जायेगे।

close