VIDEO:खुली बात CGWALL से बोले सांसद अरुण साव-कोरोना काल में कितना खर्च किया..?छत्तीसगढ़ सरकार को देना चाहिए हिसाब

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।cgwall.com की खास पेशकश खुली बात में संपादक भास्कर मिश्र ने बिलासपुर के सांसद अरुण साव से लंबी बातचीत की। जिसमें उनकी राजनीति से लेकर प्रदेश और देश के हालात पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बातचीत के दौरान सवालों के जवाब देते हुए सांसद अरुण साव ने कहा कि जनसेवा उनके स्वभाव में है और जनसेवा के लक्ष्य को लेकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा है ।वे अपने स्तर पर जन सेवा के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस आरोप को गलत बताया कि केंद्र सरकार कोरोना से मुकाबला करने में प्रदेश सरकार के साथ असहयोग कर रही है ।बल्कि उन्होंने यह कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी असफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रही है। प्रदेश सरकार ने इस विपदा के समय किसी को एक रुपए की भी मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी काम केंद्रीय मद से चल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एक रुपए का भी राहत कार्य शुरू नहीं किया ।सभी रोजगार मूलक काम केंद्र सरकार के सहयोग से किए जा रहे हैं ।प्रदेश सरकार को यह हिसाब देना चाहिए कि कोरोना काल में अब तक आम लोगों की मदद के लिए कितने रुपए खर्च किए ।उन्होंने यह सलाह भी दी कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ,उसे देखते हुए सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए और स्वास्थ्य सुविधाओं का पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए ।
देखिए पूरी बातचीत इस वीडियो में :-

close