दुरन्तो एक्सप्रेस का कामर्शियल स्टापेज बिलासपुर मे

cgwallmanager
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-मुंबई  एवं पुणे-हावड़ा के मध्य चलने वाली 12221/12222 पुणे-हावड़ा-पुणे, दुरन्तो एक्सप्रेस का कामर्शियल स्टापेज बिलासपुर, टाटानगर, नागपुर, भुसावल, मनमाड एवं दांैड रेलवे स्टेशनों में दिनांक 14 जनवरी, 2016 को हावडा से एवं दिनांक 02 जनवरी,2016 को पूणे से छूटने वाली एवं 12261/12262 मुंबई(सीएसटीएम)-हावड़ा-मुंबई(सीएसटीएम), दुरन्तो एक्सप्रेस का कामर्शियल स्टापेज इगतपुरी, भुसावल, नागपुर, बिलासपुर एवं टाटानगर रेलवे स्टेशनों में दिनांक 03 जनवरी,2016 को मुम्बई से एवं दिनांक 11 जनवरी,2016 को हावडा से छूटने वाली दुरन्तो एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा पूरी-सूरत मार्ग की गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए, 22827/22828 पुरी-सूरत-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्थायी एसी-प्प्प् कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

 

close