जगदलपुर से उड़ान प्रारंम्भ होने का स्वागत,हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने कहा-बिलासपुर से उड़ान की तिथि तुरंत घोषित की जाये

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने आज 21 सितंम्बर को जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर उड़ान शुरू होने के अवसर पर एक सांकेतिक धरना देकर बिलासपुर से उड़ान प्रारंम्भ होने की तिथि तुरंत घोषित करने की मांग की।गौरतलब है कि गत दिनों बिलासपुर से भोपाल उड़ान को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है परन्तु यह उड़ान कब से प्रारंम्भ होगी उसके लिए कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। आज से जगदलपुर हवाई अड्डे जिसके पास बिलासपुर की तरह ही 2सी श्रेणी का लायसेंस है, अलायंस एयर ने 72 सीटर विमान से हैदराबाद और रायपुर के लिए उड़ान प्रारंम्भ की है अर्थात 2सी लायसेंस रहते हुए भी 72 सीटर विमान का संचालन अलायंस एयर बिलासपुर भोपाल रूट पर भी कर सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति ने कहा कि चूंकि जगदलपुर छत्तीसगढ़ का ही हिस्सा है अतः बिलासपुर वहा से उड़ान प्रारंभ होने का स्वागत कर रहा है परन्तु वास्तव में छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद दूसरा हवाई अड्डा होने का हक बिलासपुर को ही है और 1988 और 1994 में यहा से भोपाल तक वायु दूत और अर्चना एयरवेज की उड़ान संचालित हो चुकी है।

समिति के सदस्यों ने एक स्वर में मांग की कि बिलासपुर एयरपोर्ट को 3सी/4सी श्रेणी तक विकसित करने के लिए सभी आवश्यक कार्य तुरंत पूरे किये जाये और भोपाल ही नहीं बिलासपुर से दिल्ली मुंबई-कोलकाता-हैदराबाद आदि महानगरों तक सीधी उड़ान मंजूर की जाये।धरने में सुशांत शुक्ला, समीर अहमद,सुदीप श्रीवास्तव, श्रीचंद,अखिल,उमाशंकर साहू,प्रतीक मिश्रा आदि मौजूद थे।

close