IPL 2020:पंजाब ने बेंगलुरु को जीत के लिए दिया 207 रन का टारगेट

Chief Editor
2 Min Read

किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल में गुरुवार को तीन विकेट पर 206 रन बनाए. किंग्स इलेवन की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 132 रन बनाए. अब वे कप्‍तान के तौर पर आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं.आईपीएल 2020 के छठे मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. किंग्‍स इलेवन पंजाब को जहां पहले मैच में हार मिली थी वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मैच अपने नाम किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में पंजाब को हरा दिया था. वहीं बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा विजयी आगाज किया था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. किंग्‍स पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल दो बदलावों के साथ उतरे हैं. क्रिस जोर्डन और कृष्णाप्पा गौतम को बाहर जाना पड़ा है. उनकी जगह मुरुगन अश्विन और न्यूजीलैंड के जिम्मी नीशम को मौका मिला है

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, सरफराज खान, जिम्मी नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, अब्राहम डिविलियर्स, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

close