गौरेला-पेन्ड्रा नगर पंचायत को बनाएंगे नगर पालिका..सीएम का ट्विट पर एलान..कांग्रेसियों ने किया स्वागत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— मुख्यमंत्री ने अब से कुछ मिनट पहले ही एक ट्विट कर प्रदेश में जीपीएम जिले में नए नगरपालिका बनाने का एलान किया है। अपने ट्विट में सीएम भूपेश ने लिखा है कि नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेन्ड्रा को नगर पालिका बनाने की घोषणा करता हूं। मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              मुख्यमंत्री ने आज अपने ट्विटर अकाउन्ट पर ठीक 10 बजकर पांच मिनट पर प्रदेश के नए  जिले जीपीएम में दो नया नगर पालिका गठन का एलान किया है। अपने ट्विटर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि प्रदेश के नवगठित जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में नया नगर पालिका बनेगा। नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेन्ड्रा को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा करता हूं।

                 बताते चलें कि अभी कुछ दिनों या महीना भर पहले मुख्यमंत्री ने एलान कर मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया है। नए जिले में इस घोषणा के बाद गौरेला, पेन्ड्रा और मरवाही को मिलाकर कुल तीन नगर पंचायत हो गए थे। अब सीएम ने गौरेला और पेन्ड्रा नगर पंचायत से नगरपालिका बनाने का एलान किया है। इस प्रकार अब सिर्फ मरवाही एक मात्र नगर पंचायत रहेगा।

 

TAGGED:
close