CSK को जीत के लिए चाहिए 176 रन,डेल्ही कैपिटअल्स के पृथ्वी शॉ ने खेली 64 रनों की पारी,देखे स्कोरकार्ड

Chief Editor
1 Min Read

दुबई।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।चेन्नई का टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला है जबकि दिल्ली का यह दूसरा मैच है। चेन्नई दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दो अंक के साथ पांचवें नंबर पर है जबकि दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर है।चेन्नई ने इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी को बाहर रखा है और उनकी जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में जगह दी गयी है। दिल्ली की टीम में रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा की जगह अमित मिश्रा और आवेश खान को शामिल किया गया है। अश्विन पिछले मुकाबले में चोटिल हुए थे।व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें

.

दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करे तो पृथ्वी शा ने 64 रन,शिखर धवन 35, ऋषभ पंत 37 ,श्रेयस अईयर 26 रन बनाए।सीएसके की गेंदबाजी मे सेम करन को एक, पीयूष चावला को दो विकेट मिले।

close