प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला ने दंतेवाड़ा के नवाचार ज्ञानगंगा को सराहा..कबाड़ से जुगाड़ व गोंडी,हल्बी के प्रयोग से बच्चों को पढ़ाने को कहा बेहतरीन प्रयास

Chief Editor
2 Min Read

दन्तेवाड़ा।प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉ आलोक शुक्ला व सहायक संचालक समग्र शिक्षा के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत पारा मोहल्ला क्लास और ज्ञान गंगा से पढ़ाई का अवलोकन किया गया। विकासखंड कटेकल्याण के मोखपाल नाकापारा में प्रमुख सचिव ने बच्चों से पढ़ने कहा, बच्चांे ने गोंडी में पढ़कर सुनाया, शिक्षा सचिव ने पाठ से सवाल किया तो बच्चो ने गोंडी में जवाब दिया। बच्चों के जवाब सुनकर प्रमुख सचिव महोदय ने बच्चों को शाबासी दी और शिक्षक को प्रोत्साहित किया। विकासखंड कुआकोण्डा के ग्राम पंचायत भवन में चल रहे ज्ञान गंगा से पढ़ाई का अवलोकन किया गया। इस क्लास में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर टी एल एम प्रदर्शन किया गया।व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें

.

जिसमें बच्चे का प्रदर्शन अच्छा था साथ ही प्रस्तुति जोरदार किया गया। इस केंद्र में शिक्षा सचिव ने ज्ञान गंगा के बारे में पूरी जानकारी ली और कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा चलाये जा रहे नवाचार की सराहना की। साथ ही इस ज्ञान गंगा में सी जी स्कूल पोर्टल को भी इस सर्वर में स्थापित करने का सुझाव दिया। इस क्लास में बच्चों को शिक्षा सचिव के द्वारा बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया गया। झोडि़याबाड़म में शिक्षा सचिव द्वारा आजीविका सेंटर में स्व-सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा गौठान का निरीक्षण किया। इस अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री लिंगराज सिदार उपस्थित थे। शिक्षा सचिव ने सीईओ जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी को और बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया।

close