बुनियादी ढ़ाचों के विकास पर जोर-मित्तल

cgwallmanager
2 Min Read

1 (3)बिलासपुर। अशोक कुमार मित्तल, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड शनिवार को  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक दिवसीय अधिकारिक दौरे पर हजरत निजामुद्वीन-दुर्ग, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से बिलासपुर पहूंचे। श्री मित्तल के बिलासपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन में महाप्रबंधक  सत्येंद्र कुमार एवं अन्य रेल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेे, मुख्यालय पहँुचकर अशोक कुमार मित्तल, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेे के महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार,सभी विभागाध्यक्षों एवं बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडलों के मंडल रेल प्रबंधको के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेे में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति पर बैठक की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपने संबोधन में श्री मित्तल ने कहा कि भारतीय रेलवे में रेल परिचालन बढ़ाने के लिए बुनियादी ढ़ाचों के विकास पर जोर दिया जा रहा है जिनमें ईस्ट कारीडोर एवं वेस्ट कारीडोर के साथ साथ तीसरी लाईनों एवं चैथी लाईनों का निर्माण भी सम्मिलित है। इन लाईनों के निर्माण के पश्चात् रेलवे में परिचालन क्षमता बढेगी जिससे कि न सिर्फ यात्री गाडि़यों एवं माल गाडि़यों की रफ्तार बढेगी बल्कि नई रेलगाडि़या भी शुरु की जा सकेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को देश के हृदयस्थल में बसे होने के कारण रेल परिवहन के लिए काफी उपर्युक्त है जिससे कि देश की सभी दिशाओं की ओर जाने वाली रेल लाईनें जुड़ी हुई है। उन्होनें कहा कि माल परिवहन के साथ ही साथ यात्री परिवहन में भी हमारी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे की छवि यात्रियों के माध्यम से ही लोगो के सामने आती है अतः ऐसी स्थिति में रेल यात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वच्छता, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं संरक्षा के क्षेत्रों में काफी कार्य होने के बाद भी सतत् निगरानी की आवश्यकता है। अध्यक्ष श्री मित्तल के इस प्रवास के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रेम ग्रुप के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय संगठनों ने भी उनसे मुलाकात की।

close