माओवाद की भयावहता के बीच युवाओ ने किया विकास-मोदी

Chief Editor
2 Min Read

rpr_modiरायपुर। देश के विभिन्न राज्यांे से हजारों की संख्या में आए युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा-नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे युवाओं के सपनों को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनका कौशल उन्नयन का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं ने माओवाद की भयावहता के बीच विकास का रास्ता तय किया है।युवाओं के हाथो में अपने देश और समाज को आगे बढ़ाने और अपने भविष्य निर्माण के लिये हुनर होना चाहिए। युवाओं के हाथ हत्याओं का कारण नहीं बनना चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कौशल विकास े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                    cabi_ramanमुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश के 25 राज्यों से आए युवाओं का प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की माटी को यह गौरव प्राप्त है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन के दो महत्वपूर्ण वर्ष यहां व्यतीत किये। स्वामी विवेकानंद की संकल्प शक्ति, इच्छा शक्ति एवं दूरदृष्टि हर युवा के लिये प्रेरणादायी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में रायपुर में राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन का उल्लेख किये जाने से युवा उत्सव के लिये पूरे देश मे ंवातावरण का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिकाओं के लिये कक्षा पहली से बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। बीपीएल परिवारों के बच्चों को ेमेडिकल की शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां कभी बिजली कटौती नही की जाती है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक छत्तीसगढ़ में 25 से 30000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

close