रेल्वे मे हुआ “हिन्दी कार्यशाला” का आयोजन

Chief Editor
3 Min Read

1 (4)बिलासपुर। जोनल रेलवे सभा कक्ष में सभी विभागों के राजभाषा नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए दिनांक 13.जनवरी, 2016 को ‘हिंदी कार्यशाला‘ का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना परिचय देते हुए उनके विभाग में निष्पादित किये जा रहे हिंदी कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी । तत्पश्चात वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह ने कार्यशाला के आयोजन का उद़देश्य बताते हुए राजभाषा में कार्य करते समय आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान हेतु चर्चा की शुरूआत की और राजभाषा नियम और अधिनियम की जानकारी दी और राजभाषा संबंधी मासिक प्रगति रिपोर्ट की विभिन्न मदों होने वाली त्रुटियों एवं विसंगतियों का समाधान प्रस्तुत किया । सभी राजभाषा नोडल कार्मिकों ने अपने सुझाव एवं समस्याएं रखी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ एस.के.लाहा ने चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहा कि कंप्यूटर पर हिंदी में किये जा रहे कार्य की सही जानकारी उस संबंधित माह में अधिकारियों से हस्ताक्षरित पत्रों/नोटिंग के आधार पर आसानी ली जा सकती है। उन्होंने राजभाषा के विभिन्न मदों की गणना के लिए एक अलग पत्र पेटी रखने का सुझाव दिया। उप मुख्य विद़युत इंजीनियर श्री हिमांशु कुमार घाटुआरी ने संरक्षा परिपत्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में जारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया, वहीं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री रामा अवतार दुबे ने कहा कि हिंदी सरल और सहज होनी चाहिए जिससे कि हम अपनी बात आसानी से रेल कर्मियों एवं जनता तक पहुंचा सके । कार्यशाला में श्री प्रदीप कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री ए.टोप्पो, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, श्री उदय कुमार भारती, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी( प्रशासन), श्री प्रेसेनजीत मजूमदार, उप सचिव, श्री एम.के.शर्मा, सतर्कता अधिकारी, श्री संतोष नागले, कार्यकारी इंजीयिर , सुशील कुमार सोन, सहायक वित सलाहका तथा आर..आदित्य कुमार, सहायक उपमहाप्रबंधक अपने राजभाषा नोडल कर्मचारियों सहित उपस्थित हुए।
कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी , दीपक शंखवार ने दिया । कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु राजभाषा विभाग के कर्मचारियों ने परिश्रम किया ।

close