सिरगिट्टी,तिफरा,मंगला में भी दौड़ेगी सिटी बसें

Chief Editor
2 Min Read

IMG_20160115_195039_586बिलासपुर। जनसुविधाओं के मद्देनजर बिलासपुर शहर के शेष महत्वपूर्ण मार्गों में भी सिटी बस चलाई जायेगी। इससे लोगों को चिकित्सा, शैक्षणिक, शासकीय कार्य के अलावा अन्य दिनचर्या के कार्यों में सुविधा होगी। संभागायुक्त सोनमणि बोरा ने लोगों के मांगों को देखते हुए सिटी बस संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने अपने पत्र के माध्यम से कलेक्टर बिलासपुर को अवगत कराया है कि विभिन्न माध्यमों से शहर के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सिटी बस संचालन की मांग की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण मार्ग जिनमें चिकित्सा, शैक्षणिक एवं अन्य शासकीय कार्यालयों स्थित है। ऐसे स्थानों के लिए लोगांे के आने-जाने के लिए सुविधा होनी चाहिए। नगर पंचायत सिरगिट्टी, यदुनंदन नगर, तिफरा, देवरीखुर्द, राजकिशोर नगर, दीनदयाल काॅलोनी, मंगला, सीपत रोड व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  इसी तरह धार्मिक स्थल लुथरा शरीफ से लगा हुआ ग्राम खम्हरिया है। संभागायुक्त ने कहा है कि ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां सिटी बस संचालन की मांग की जा रही है, उन स्थानों के लिए वर्तमान प्रचलित रूट में सम्मिलित करते हुए संशोधित कार्य योजना तैयार करें। साथ ही नये रूट फार्मेशन के लिए भी प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

close