लखमा नहीं मांगेगे माफी…अमित जोगी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

amit_jogi360x270बिलासपुर—अमित जोगी ने कहा है कि कवासी लखमा के बयान को मीडिया में गलत परिप्रेक्ष्य में पेश किया गया है। उन्होने कहा कि लखमा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जैसा कि मीडिया में छापा और दिखाया जा रहा है। अमित जोगी ने कहा कि कवासी लखमा से फोन परबातचीत हुई है। उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                   अमित जोगी ने बताया कि जैसे की मीडिया में पढ़ने को मिल रहा है कि कवासी लखमा ने उनके खिलाफ बयान दिया है। इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अमित जोगी ने बताया कि कवासी लखमा ने उनके खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। उनसे मेरी फोन पर बातचीत हुई है। लखमा के बयान को गलत परिप्रेक्ष्य में लिया जा रहा है।

                               मालूम हो कि एक दिन पहले कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने रायपुर में तथाकथित ऑडियो टेप मामले से संबंधित पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यदि अमित जोगी ने गलती की है तो उन्हें माफ़ कर देना चाहिए”। जिसे लकेर प्रदेश की राजनीति में भूंकप के फिर झटके महसूस किया जाने लगे। कवासी लखमा को जोगी का अनन्य भक्त माना जाता है।

             आज जोगी ने बताया कि  कवासी लखमा ने उन्होने कोई गलती नहीं की है इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है।

-0-

 

close