छत्तीसगढ़ निवेशकों और उद्यमियों का पसंदीदा राज्य-अमर

cgwallmanager
3 Min Read

solar_amarरायपुर। अमर अग्रवाल ने कहा कि  राज्य सरकार ने हमेशा एक सकारात्मक और सुविधाजनक माहौल दिया है। इसलिये छत्तीसगढ़ निवेशकों और उद्यमियों के लिए पसंदीदा राज्य है । उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने उद्यमियो और निवेशकों को बढ़ावा देने साल दर साल सुविधाओं में वृद्धि की है । राज्य शासन और विभाग के प्रयासों का ही नतीजा है कि इज ऑफ डूइंग बिजनस में छत्तीसगढ़ का  स्थान पूरे देश में चौथा है।नया राज्य होने के बावजूद राज्य ने  आर्थिक ,औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्रों में आशाजनक प्रगति की है ।सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने  क्रेडा  के सहयोग से अधिकतर शासकीय भवनों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही है।श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार  राजनांदगांव में लैंको  के सहयोग से 250 एकड़ में विशेष आर्थिक जोन (एस ई जेड ) का विकास कर रही है।इसके लिए प्रदेश ने लैंको के साथ 2 हजार करोड़ का एम् ओ यू भी किया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने मंगलवार को एक निजी होटल में सौर ऊर्जा पर आधारित कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस कार्यशाला का आयोजन  प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए  किया गया है। उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है इस क्षेत्र की संभावनाओं  को देखते हुए ये आवश्यक है कि इससे सम्बंधित सभी उपकरणों का निर्माण प्रदेश में हो । देश में सौर मिशन के तहत 2022 तक 1 लाख मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है । इसकी पूर्ति के लिए तकनीकी उपकरणों की भारी मात्रा में जरुरत होगी। आज हम इससे जुड़े सभी उपकरण अन्य देशों से आयात करते हैं। देश और प्रदेश में होने लगे तो यह देश और प्रदेश की आर्थिक उन्नति में उल्लेखनीय योगदान होगा।इससे हमारा प्रदेश न केवल आर्थिक रूप से सबल होगा बल्कि हम सौर ऊर्जा के क्षेत्र में खुद को भी स्थापित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि हम ऊर्जा के क्षेत्र में सर प्लस हैं लेकिन हमारा लक्ष्य हैं कि हम अपनी प्रगति के साथ  अपने पड़ोसी राज्यों की प्रगति में भी भागीदार बनें । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की इच्छा है कि मेक इन इंडिया के तहत देश में ही सौर ऊर्जा से जुड़े सभी उपकरणों का निर्माण हो। उनके इस स्वप्न को साकार करने हम सभी को अपना योगदान देना होगा ।

close