मुख्य समारोह में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

solar_amarबिलासपुर–गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, वाणिज्यिककर, मंत्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। अमर अग्रवाल सुबह 9 बजे झण्डारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल सुबह 8 बजकर 59 बजे पहुंचेगे। 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 9 बजकर 2 बजे राष्ट्रगान और 9 बजकर पांच पर मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे।

सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पुलिस जवान हर्ष फायर करेंगे। 9 बजकर.40 मिनट पर मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। 9 बजकर 55 मिनट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक पी.टी.प्रदर्शन होगा।  10 बजकर 45 मिनट पर झांकी प्रदर्शन और 11 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

 कार्यालयों में ध्वजारोहण

26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर बंगले में सुबह 7 बजे, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में 7.30 बजे, नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग में 7.40 बजे, कलेक्टर कार्यालय में 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।

बिलासपुर–गणतंत्र दिवस  पर सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक सेवा मार्ग, बिलासपुर के प्रांगण में न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दीवाकर न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ध्वजारोहण करेंगे।

 

close