हाउसिंग बोर्ड के मकानो मे दस फीसदी की छूट

cgwallmanager
2 Min Read

26ramanरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए हाऊसिंग बोर्ड के मकान खरीदने पर सभी व्यक्तियों को 10 प्रतिशत की छूट देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि पहले हाऊसिंग बोर्ड ने शासकीय कर्मचारियों को मकान खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट दे रही थी। अब इस छूट का लाभ सभी व्यक्तियों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने हाल ही में निर्णय लिया था कि, उनके समस्त श्रेणी के बने-बनाये आवासों को, यदि कोई शासकीय कर्मचारी खरीदता है, तो उसे 10 प्रतिशत राशि की छूट प्रदान की जाएगी। राज्य शासन ने अब यह निर्णय लिया है कि 10 प्रतिशत  की यह छूट प्रदेश के हर व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाएगी। इससे हमारे प्रधानमंत्री जी के सबको आवास प्रदाय कराने की योजना को बढ़ावा भी मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                  मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय सेवाओं में तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) और चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है। युवाओं को सरकारी सेवाओं में चयन का ज्यादा अवसर देने के लिए सीधी भर्ती के पदों पर आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है, जो 31 दिसम्बर 2016 तक प्रभावशील रहेगी। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए स्वीकृत कुल पदों के 10 प्रतिशत पदों का सीमा बन्धन भी एक वर्ष के लिए शिथिल किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण हेतु छत्तीसगढ़ ‘लोक सेवा अधिनियम 1994’ के अंतर्गत भर्तियों में आरक्षण संबंधी उपबंधों पर अमल सुनिश्चित करने के लिए ‘आरक्षण प्रकोष्ठ’ का गठन किया गया है।

 

close