खेल शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है-अमर

cgwallmanager
2 Min Read

fottball_amarबिलासपुर। नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिककर मंत्री अमर अग्रवाल शनिवार को डाॅ.बी.सी.राय 50वीं राष्ट्रीय जुनियर फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं के जीवन में खेल का समावेश आवश्यक है। हर व्यक्ति के जीवन में खिलाड़ी भावना होनी चाहिए। नार्थ-इस्ट इंस्टीट्यूट रेलवे फुटबाल ग्राउण्ड में प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और शरीर को मजबूती प्रदान करता है। युवा खेलों में रूचि लेंगे तो वे शारीरिक रूप से कभी अशक्त नहीं होंगे। खेल मैदान में कोई जीतता है और न ही कोई हारता है, केवल खिलाड़ी भावना ही जीतती है। हारने वाले खिलाड़ी के चेहरे पर कभी निराशा नहीं होती। वह मनन करते हैं कि कहां पर कमी रह गई और उसे दूर करने के लिए प्रयत्न में लग जाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 15 प्रांतों के खिलाड़ी यहां पहंुचे हैं। श्री अग्रवाल ने आयोजन समिति से आग्रह किया कि बिलासपुर में पहुंचे सभी खिलाडि़यों का अच्छे से ख्याल रखें। जिससे वे बिलासपुर की अच्छी छवि लेकर जायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री किशोर राय ने की। उन्होंने खिलाडि़यों से अनुरोध किया कि ईमानदारी से खेलें। पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी बराबर महत्व है।

close