नए एनक्लोज़र में पहुँचे शावक

cgwallmanager
1 Min Read

IMG-20160203-WA0029बिलासपुर। कानन पेण्डारी जू में दिनांक 25 अप्रैल 2015 को पैदा हुए 9 माह के तीन टाईगर शावकों को नव निर्मित टाईगर इन्क्लोजर में शिफ्ट कर लिया गया है। नव निर्मित टाईगर इन्क्लोजर में रायल बेंगाल टाईग्रेस चेरी के तीनों शावक नाम क्रमशः सागर (नर शावक), रंभा एवं शिखा (मादा शावक) के साथ रायल बेंगाल टाईग्रेस आशा(उम्र 2 वर्ष) को रखा गया है। पुराने टाईगर इन्क्लोजर में सफेद टाईगर के पूरा परिवार जिसमें टाईगर “विजय” एवं टाईग्रेस “सिद्धि” के साथ शावक “आकाश” को रखा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

             टाईगर शावकों की शिफ्टिंग के बाद नये इन्क्लोजर को पहचानने एवं किस गेट से बाहर डिस्प्ले एरिया में आना है व कैसे क्राल में चहलकदमी किया जाना है इस हेतु इन्हें अभ्यस्त कराने में एक माह का समय लगा। अब शावक नये इन्क्लोजर को पूर्णतः पहचान कर डिस्प्ले एरिया में चहलकदमी कर पर्यटकों की खूब मनोरंजन करने लगे हैं। वर्तमान समय में कानन पेण्डारी जू का मुख्य आकर्षण खुले बाड़े में तीनो शावकों का अपनी मां “चेरी” के साथ की जा रही अटखेलियां है, जिसे पर्यटक देखते रह जाते हैं।

close