किशोर न्याय और अभिरक्षा पर कार्यशाला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

2406015_BILASPUR_SEMINAR_VISUVAL 003बिलासापुर—बाल अपराध में शामिल बच्चो की अभिरक्षा के दौरान किस तरह की देखभाल की जाए इसकी विस्तार से जानकारी दी गयी। बाल संरक्षण को लेकर बिलासागुड़ी में आयोजित सेमिनार में हाईकोर्ट जज सौरभ शर्मा के अतिरिक्त पुलिस कप्तान अभिषेक पाठक समेत राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    बालकों की देखरेख और संरक्षण के लिए स्थापित किशोर न्याय के सम्बंध में पुलिस कप्तान समेत अन्य पुलिस अधिकारियो को विस्तार से जानकारी दी गयी। विलासागुड़ी में आयोजित सेमिनार में हाईकोर्ट के जज सौरभ शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को बच्चो की अभिरक्षा में उठाए जाने वाले कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होने इस मौके पर बिन्दुवार सावधानियो से सभी को अवगत कराया।

           जज सौरभ शर्मा ने बच्चो से सम्बधित अपराध में पुलिस और मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि किसी भी बच्चे की फोटो या अन्य जानकारी जो उनके परिचय को प्रस्तुत करे सार्वजनिक करने से बचना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो किशोर समाज में तिरस्कार का पात्र हो सकता है। जो कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है।

close