रेलवे में भी तेज हुई पारदर्शिता की कवायद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर—रेलमंत्री संरेश प्रभु ने पिछले दिनों भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम मॉडुल और कार्य अनुबंधों में ई-टेंडंरिंग के कार्यान्वयन का लोकार्पण किया। यह पोर्टल रेलवे को कार्य अनुबंधों में निविदाओं के ऑनलाइन सृजन और सुविधाओं को लागू करने, निविदाकर्ताओं को निविदा देखने में सक्षम बनाने और ऑनलाइन अपनी अपेक्षित राशि और बोली के प्रस्ताव जमा करने में सक्षम बनाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  नया पोर्टल निविदा से संबंधित परेशानियां कम करने, समय और लागत बचाने, कार्यभार कम करने, निपुणता बढाने, प्रतिस्पर्धा बढाने, टेंडर संबंधी शिकायतें कम करने और सूचना की पहुंच सरल बनाने में मदद करेगा। इससे भारतीय रेलवे में काम के ठेके को संचालित करने के लिए विभाग की निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता और कुशलता लाने में भी सहायक होगा। इसे रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र क्रिस के सहयोग से विकसित किया गया है।

close