सेक्रो बिलासपुर का वार्षिक कार्यक्रम

cgwallmanager
1 Min Read

secroबिलासपुर। शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के निवास स्थान पर महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) बिलासपुर द्वारा संचालित आधारशिला स्कूल के दिव्यांग(निःशक्त) बच्चों तथा बालवाटिका पाठशाला के गरीब बच्चों के लिए विशेष वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए मनोरंजन के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाप्रबंधक निवास के प्रांगण में हरियाली एवं रंग-बिरंगे पुष्पों से आच्छादित सुरम्य वातावरण में अपने आप को पाकर बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हो रहे थे। प्रतिभागी बच्चों को सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राजकुमारी ने विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करने कि लिए स्वयं उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राजकुमारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु उन्हें उपहार प्रदान किये। दोपहर में बच्चों के लिए खानपान की विशेष व्यवस्था की गई। सेक्रो सचिव श्रीमती शिबानी तिर्की, कोषाध्यक्ष श्रीमती टीमा अग्रवाल और आधारशिला विद्यालय की प्रभारी श्रीमती मोना सिंगला ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर सेक्रो की सभी वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित थीं।

close