शिवराज के हाथ में मुख्य वाणिज्य की डोर

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

ccm बिलासपुर—शिवराज सिंह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बनाए गए हैं । उन्होने दो फरवरी 2016 को अपना पदभार ग्रहण किया।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अध्ययन और दिल्ली विश्वविद्यालय से ला स्नातक शिवराज सिंह भारतीय रेलवे यातायात सेवा 1984 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व  सिंह उत्तर रेलवे दिल्ली में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ट्रेफिक के पद पर कार्यरत थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिवराज सिंह सिंह को आईआरसीटीसी में मुख्य महाप्रबंधक, के पद पर 03 वर्षों तक कार्य करने का गहरा अनुभव प्राप्त है। सिंह पश्चिम रेलवे मुंबई में चीफ क्लेम ऑफिसर, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीएस, उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एफएम एवं रेलवे क्लेम ट्रिब्युनल में एडिशनल रजिस्ट्रार और दिल्ली मंडल के मुरादाबाद, फिरोजपुर में भी अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। सिंह वाणिज्य, केटरिंग सेवा और यात्री सेवा मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर पहुंचने के बाद उन्होंने महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की।  जिसमें सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जोन में चल रहे कार्यों एवं परियोजनाओं की जानकारी ली। साथ ही कार्यों की प्रगति का अवलोकन भी किया ।

close