कानन में आया मेहमान

cgwallmanager
1 Min Read

बिलासपुर। कानन पेण्डारी जू में दोपहर 1.00 बजे गोमर्डा सेन्चुरी सारंगढ़ से साम्बर हिरण का शावक आया है। यह शावक मात्र तीन चार दिनों का ही है जो गोमर्डा के वनक्षेत्र में अपनी मां से विछड़ जाने पर वहां के कर्मचारियों द्वारा दो दिनों तक जिस स्थान पर विछूड़े अवस्था में मिला था वहां रखकर उसकी मां से मिलाने की कोशिश की गई परन्तु शावक के मां द्वारा शावक को लेने नहीं आने पर उसकी सेहत को ध्यान में रखते हुए कानन में पलने हेतु अधीक्षक गोमर्डा सेन्चुरी सारंगढ़ श्री ए.के. ब्यास जी के द्वारा भेजा गया है।
कानन में सांबर शावक का चिकित्सकीय परीक्षण डा. पी.के.चन्दन वन्यप्राणी चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया, शावक मादा है एवं थोड़ा कमजोर पर स्वस्थ है।इसके लिए दुग्धपान हेतु बकरी की ब्यवस्था कर फिडिंग शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।
अभी कानन में कुल सात नग साम्बर हिरण है जिसमें तीन मादा व चार नर हैं इसके आने से इनकी कुल संख्या आठ 4 नर व 4 मादा हो गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close