ट्राॅफिक कम पावर ब्लाँक रदद रहेगी ट्रेने

cgwallmanager
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मडंल के अन्तर्गत बिलासपुर-रायगढ सेक्शन के खरसिया एवं बाराद्वार रेलवे स्टेशनों के फुट ओवर ब्रिज का आवश्यक कार्य दिनांक 13 फरवरी, 2016 को किया जाना है, जैसे-ब्रिज के निचले रनर एंगलस, चैनल्स तथा फ्लोवर सिस्टम के गसेट प्लेटों पर कई आवश्यक तकनीकि कार्य किया जायेगा। इस कारण इस उक्त सेक्शन में दिनांक 13फरवरी, 2016 को ट्राॅफिक कम पावर ब्लाँक लिया जा रहा है।को कुछ गाडियों को रदद एवं कुछ गाडियों को बीच में कन्ट्रोल किया जायेगा।58214/58213 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर पैंसेजर रदद रहेगी, 68735/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू रदद रहेगी,58117 झारसुगुडा-गोन्दिया पैंसेजर झारसुगुडा एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।13 फरवरी को गोन्दिया से चलने वाली 58118 गोन्दिया-झारसुगुडा पैंसेजर को बिलासपुर में खत्म कर इस गाडी को बिलासपुर से ही 58117 झारसुगुडा-गोन्दिया पैंसेजर बनकर गोन्दिया के रवाना होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

              शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी एवं अहमदाबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन के और 07 फेरों के लिए बढोत्तरी का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) सांतरागाछी से अहमदाबाद के लिए 15, 22 एवं 28 फरवरी, 2016 तथा 07, 14, 21 एवं 28 मार्च, 2016 को 00834 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार) अहमदाबाद से सांतरागाछी के लिए 17 एवं 24 फरवरी, 2016 तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 मार्च, 2016 को 00833 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-। के 01 कोच, एसी-।। के 06 कोच, एसी-।।। के 06 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 15 कोच रहेगी।

close