चेम्बर ऑफ कॉमर्स यूथ विंग ने बांटे सिक्के

Shri Mi
1 Min Read

IMG-20160424-WA0053बिलासपुर। सम्भागीय चेम्बर ऑफ कॉमर्स की यूथ विंग ने रटिफरा थोक फल सब्जी मंडी मे सब्जी विक्रेताओं को सिक्के बांटे गए।सम्भागीय चेम्बर ऑफ कॉमर्स की यूथ विंग शहर मे चिलहर की कमी को समाप्त करने का लगातार प्रयासरात है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से यूथ विंग के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल और महासचिव महेश अग्रवाल ने मिलकर तिफरा फल सब्जी मंडी मे हर चिलहर सब्जी विक्रेता को एक,दो और पाँच रुपए के साथ दस के नए नोटों का वितरण किया। इस मौके पर थोक फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अनिल सलूजा , सचिव मुकेश अधिजा ने वितरण व्यवस्था मे सहयोग दिया। इस अवसर पर सीएमडी छात्र संघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      चेम्बर ऑफ कॉमर्स की यूथ विंग शहर मे विकास और व्यापार के विकास मे लगातार सक्रिय रहकर अपनी  भूमिका निभा रही है। इसके पहले खुदरा दवा विक्रेताओं को भी सिक्के दिये गए थे। आज इस सिक्का वितरण के मौके पर थोक फल सब्जी महासंघ के सुशील सलूजा,कुमार साहू, संदीप तेजवानी, सुनील जगवानी, बबलू कछवाहा,सननी राजपूत के साथ यूथ विंग के अमोलक सिंह सलूजा,प्रतीक गुप्ता,पंकज सचदेव,प्रेरित अग्रवाल,विक्की सलूजा,सावन केडीया आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close