कैबिनेट मीटिंग:हेलमेट नहीं पहनने पर अब 200 का चालान

Shri Mi
1 Min Read

mting_ramanरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में हुई। जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सामाजिक-आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के आंकड़ों का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित मानकों के अनुसार जिलावार राज्य तथा केन्द्र पोषित योजनाओं में हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के लिए पुत्रवधु को भी अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान करने का निर्णय लिया गया। हेलमेट नहीं पहनने वाले दो-पहिया चालकों अथवा उस पर सवार व्यक्ति पर वर्तमान में निर्धारित शमन शुल्क की राशि 500 रूपए से घटाकर 200 रूपए करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान पर भी चर्चा की गई । किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान कराने तथा खसरा एवं नक्शा निःशुल्क उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया।

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close