10वी मे रायगढ़ के हेमंत ने किया टॉप

Shri Mi
1 Min Read

CGBSE_P_030513रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में इस बार 55.32 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। पिछले साल की तुलना में यह 0.08 फीसदी अधिक रहा। रायगढ़ के हेमंत कुमार साहू ने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर परीक्षा में पहला स्थान पाया है।10वीं बोर्ड की परीक्षा इस वर्ष 24 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी। बारहवीं बोर्ड में इस साल 4लाख 21हजार 333 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 35 हजार अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हैं। पिछले वर्ष का परिणाम 55.23 फीसदी रहा था, जबकि लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर परिणाम प्राप्त किए थे।स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को माशिमं कार्यालय में रिजल्ट जारी किया। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट माशिमं की वेबसाइट http://www.cgbse.net/ पर लॉग ऑन कर देख सकते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close