भागीरथी वर्मा को कारण बताओ नोटिस

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

001बिलासपुर–निगम आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कमिश्नर ने 55 स्थानों पर पाइप जोडने में लेट लतीफी के चलते भागीरथ वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी कर चौबिस घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है।

                                     जानकारी के अनुसार नगर निगम से संचालित क्षेत्रीय पावर पम्प को बंद करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन पर 137 स्थानों पर वाल्व और टी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने लगाया है। जिसमें से मात्र 82 स्थानों पर पाईप लाईन जोड़ने का कार्य किया गया है। 55 स्थानों पर अभी तक पाईप लाईन जोड़ने का कार्य नहीं किया गया। पावर पम्प बंद नही होने से नगर निगम पर विजली का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।  55  स्थानों पर पाईप लाईन जोड़ने के कार्य की जिम्मेदारी भागीरथी वर्मा पर थी। लेकिन उन्होने कार्य को गंभीरता से नहीं लिया। निगम आयुक्त रानू साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। अनुशासनात्मक कार्यवाही की धमकी के साथ 24 घंटे के भीतर जवाब देने को भी कहा है।

close