एयर इंडिया की भोपाल और पुणे के लिए फ्लाइट जल्द

Shri Mi
1 Min Read

a5rरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से शनिवार को उनके निवास पर एयर इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनसे चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित होता राज्य है। राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थान है, यहां औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आयी है। प्रदेश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस परिदृश्य में एयर इंडिया को रायपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ान और भोपाल तथा पुणे के लिए भी उड़ाने प्रारंभ करनी चाहिए। इस पर एयर इंडिया के अध्यक्ष ने इन उड़ानों को रायपुर से प्रारंभ करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी कहा कि यदि एयर इंडिया रायपुर में अपने छोटे विमानों के आने-जाने का प्रमुख केन्द्र (हब) बनाए तो राज्य सरकार इसके लिए हर संभव मदद प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और विमानन विभाग के संचालक रजत कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close