97 प्रकरणों का निगम ने किया तत्काल निराकरण

Shri Mi
2 Min Read

1-1बिलासपुर।  जनता से संवाद स्थापित करने शासकीय नीतियों एवं योजनाओं का लाभ हितग्राही तक पहुचाने लोक सुराज अभियान शिविर मंगलवार को वार्ड क्र. 13, 15 एवं 16 हेतु प्राथमिक शाला तालापारा में आयोजित किया गया। शिविर में नगर निगम के विभिन्न विभागों सहित अन्य शासकीय विभागों द्वारा नागरिकों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। निगम आयुक्त समेत शिविर के अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होकर आवेदन का त्वरित निराकरण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          जिसमें छ.ग.रा.विद्युत मण्डल विभाग में 1 आवेदन, जनकार्य/योजना प्रकोष्ठ में 07 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 1 आवेदन, जल विभाग से संबंधित 05, खाद्य शाखा से संबंधित 01 आवेदन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 10 आवेदन नागरिकों द्वारा प्रस्तुत किये गये। इस प्रकार कुल 112 आवेदन नागरिकों द्वारा प्रस्तुत किये गये।

                      जिसमें से 97 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 87 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। निगम के सफाई टीम द्वारा वार्डो में भ्रमण कर 9 स्थानों पर कचरा उठाया गया एवं वार्डो में नाले नालियों की सफाई कराई गई एवं एक ट्रक मलबा उठाया गया और विद्युत विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 13, 15 एवं 16 के 29 विद्युत पोलों पर लाईट बंद की षिकायत पर मरम्मत कार्य कर लाईट चालू किया गया तथा संजय अपार्टमेंट में टेंकर सहित पानी की व्यवस्था की गई।

                      शिविर में मेयर इन कौंसिल के सदस्य रमेश जायसवाल, पार्षद श्रीमती मीना गोस्वामी सहित अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा, उपायुक्त टामसन रात्रे, नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता मनोरंजन सरकार, पी.के.पंचायती, यूजीन तिर्की, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओंकार शर्मा, सहा.स्वा. अधि. नरेन्द्र चैहान, सहा.अभि. सुरेश शर्मा, डाॅ. डी.एन.पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close