चैन स्नैचर बावरिया गैंग दो सदस्यो से पूछताछ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—शहर और अन्य जिलो में सिलसिले वार चौंन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के दो सदस्यो को सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों चैन स्नैचिंग की की घटनाओं में शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार और अन्य जगहो पर चैंन स्नेचिंग की वारदात हो चुकी है। आरोपी रोहीताश उर्फ विनोद सोलंकी पिता वेद प्रकाश सोलंकी और शोभित उर्फ मोहित कुमार सोलंकी पिता राज करण सोलंकी ने घटना को अंजाम दिया था। दोनो ही आरोपी दिल्ली से पल्सर चोरी कर छत्तीसगढ़ आये थे। दोनो ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में चैंन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

दोनो ही आरोपियो को रायपुर क्राईम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया था। रायपुर जेल से बिलासपुर पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर आज बिलासपुर पहुची है। दोनो ही आरोपियो से पूछताछ कर चैंन स्नेचिंग के माल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में शुभम विहार के पास हुई वारदात के समय पल्सर मोहित कुमार चला रहा था। पीछे बैठे विनोद ने घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनो अपने गृह ग्राम थाना झीनझीना प्रबुधनगर सामली उत्तरप्रदेश चले गये। शोभित ने अपने बुआ के लड़के सुभाष को चैंन बेच दिया है। चैन को बरामद करने बिलासपुर पुलिस सामली उत्तरप्रदेश जाने की बात कह रही है।

close