मातृछाया के बच्चों को रमन ने बांटी टॉफी

Shri Mi
1 Min Read

IMG_20160507_133616_715बिलासपुर। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने शनिवार को रायपुर जाने के पहले कुदुदण्ड स्थित मातृछाया में अनाथ बच्चों से मिलने पहुंचे। सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया में वर्तमान में लगभग 60 बच्चे हैं। मुख्यमंत्री ने मातृछाया के बच्चों को चाॅकलेट भी बांटे। इस मौके पर उपस्थित नागरिकों से मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों को प्रोत्साहित करें, कि समय-समय पर आकर इन बच्चों से मिलें और उन्हें भरपूर प्यार दें। ताकि इन बच्चों को किसी तरह की कमी महसूस न हो।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  मुख्यमंत्री के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिककर मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, मुख्य सचिव विवेक ढांढ, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह, संभागायुक्त श्रीमती निहारिका बारिक, पुलिस महानिरीक्षक पवन देव, कलेक्टर अन्बलगन पी., पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाठक,बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर,मातृछाया के संचालक नारायण वर्तक, सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close