बिलासपुर में देश का पारदर्शी हाईकोर्ट…जस्टिस सिन्हा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

A(6)बिलासपुर–बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा का तबादला आदेश आते ही आज उनके सम्मान में ओवेशन आयोजित किया गया। हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर-1 के हाल में आयोजित ओवेशन के दौरान चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा अपने कार्यकाल को याद करते हुए काफी भावुक नजर आए। नवीन सिन्हा अपने एक साल के कार्यकाल के लिए तमाम जजों,निचले अदालतों के जजों,वकीलों अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        नवीन सिन्हा ने कहा कि बिलासपुर हाईकोर्ट एक पारदर्शी हाईकोर्ट है। देश का ऐसा दूसरा हाईकोर्ट है जहां मुकदमों का डिजिटलाइजेशन होता है। ई-मेल के जरिए सुनवाई के काम को भी अंजाम दिया जाता है। चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा को राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।

                         मालूम हो कि ठीक सालभर पहले नवीन सिन्हा को बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रमोटकर सीनियर जज के रूप में पदभार दिया गया था।  बाद में तत्कालीन चीफ जस्टिस यतींद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें बिलासपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। त्रिपुरा हाईकोर्ट के सी.जे दीपक गुप्ता बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

close